गूगल ने जीमेल यूजर्स को दिया नया तोहफा
जीमेल शुरुआत से ही सबसे पसंदीदा ईमेल (e-mail) प्रोवाइडर रहा है। आज के इस आधुनिक युग में ई मेल (e-mail) की हर जगह जरूरत है। जैसा की हम जानते हैं लोग “अटैचमेंट” के जरिये कोई भी महत्वपूर्ण फाइल भेजते और रिसीव करते हैं। लोगों की इन्ही जरूरतों को ध्यान में रखते हए जीमेल ने अटैचमेंट रिसीव करने की लिमिट बढ़ा दी है। इसके तहत अब कोई भी यूजर 50MB तक की फाइल रिसीव कर सकेगा, इसके पहले यह लिमिट 25MB तक सीमित थी।
हालांकि अटैचमेंट भेजने की लिमिट अभी भी 25MB तक ही सीमित है। गूगल ने आधिकारिक तौर पे जीमेल यूज़र्स को रिकमेंड किया है की जो लोग 25MB से बड़े साइज़ की फाइल भेजना चाहते हैं वो गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करें। गूगल ड्राइव के जरिये 5TB साइज तक की फाइल शेयर की जा सकती है। गूगल के मुताबिक अगले 3 दिनों में यह अपडेट सभी जीमेल यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
Comments
- Advertisement -