भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi Note 7 एवं Note 7 Pro: जानिए क्या है खास
शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन नोट 7 एवं नोट 7 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है
Redmi स्मार्टफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने लेटेस्ट वैरिएंट Redmi Note 7 एवं Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया था. भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कुछ बदलाव किया है.
भारत में लॉन्च हुए वेरिएंट में क्या है बदलाव है ? इस सवाल का जवाब है भारतीय वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का सेंसर नहीं दिया गया है. खासकर गौर करने वाली बात ये है कि चीन के Redmi Note 7 को भारत में Redmi Note 7 Pro के तौर पर उतारा गया है. Note 7 की बिक्री 6 मार्च से होगी, वहीं Note 7 Pro की बिक्री 13 मार्च दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इन्हें शाओमी की वेबसाइट एवं फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं|
Redmi Note 7 के फीचर्स
-
- रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है.
-
- स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.
-
- 3 जीबी/4 जीबी रैम है.
-
- स्टोरेज की बात करें तो दो विकल्प है. एक 32 जीबी स्टोरेज तो दूसरा 64 जीबी स्टोरेज.
-
- 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
-
- फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और डुअल-सिम (हाइब्रिड) सपोर्ट है.
-
- दो रियर कैमरे हैं. 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए Redmi Note 7 के भारतीय वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 7 Pro के फीचर्स
बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 19.5:9 रेश्यो और 1080×2340 रिजोल्यूशन के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ LTPS डिस्प्ले दिया गया है. Redmi Note 7 Pro में भी स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है. हार्डवेयर की बात करें तो यहां क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यहां भी 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 mAh की है और यहां भी क्विक चार्ज 4 का सपोर्ट मौजूद है.
कितनी होगी इन स्मार्टफोन्स की कीमत
तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा फोन
Redmi Note 7 को तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है. यह कलर वेरिएंट ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू हैं.